यूपी की बड़ी खबर: पूरे यूपी में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, केवल इनको मिलेगी छूट, शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक बंद

डीएन ब्यूरो

कोरोना महासंकट के बीच उत्तर प्रदेश में अब शनिवार और रिवार को वीकेंड लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

शनिवार और रविवार को यूपी में लाकडाउन
शनिवार और रविवार को यूपी में लाकडाउन


लखनऊ: बढते कोरोना महासंकट के बीच उत्तर प्रदेश में अब वीकेंड लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया है। सरकार के मुताबिक अब उत्तर प्रदेश शनिवार और रविवार को वीकेंड लाकडाउन लगाया जायेगा, जो शुक्रवार शाम 8 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें: Lockdown in UP यूपी के पांच शहरों में लाकडाउन लगाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

यह भी पढ़ें | UP Unlock: यूपी सरकार ने कई शहरों से हटाया कोरोना कर्फ्यू, कल के केवल इन 11 जिलों में ही लॉकडाउन

वीकेंड लाकडाउन के दौरान यूपी में अतिआवश्यक सेवा जारी रहने के साथ ही शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का भी वृहद अभियान चलेगा। वीकेंड लाकडाउन के साथ ही सभी जनपदों में लगाया गया नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। केवल आवश्यक सेवा और क्षेत्रों से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने और आवागमन की छूट दी जाएगी। इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन, मेडिकल क्षेत्र औऱ अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को भी छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें | Lockdown in UP: यूपी में 2 दिन और बढाया गया लॉकडाउन, अब गुरुवार सुबह तक तालाबंदी

बता दें कि इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कल राजधानी लखनऊ के अलावा वाराणसी, कानपुर नगर, प्रयागराज, और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की चीजों को प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया गया था। हाई कोर्ट के इस फैसले को यूपी की योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौत दी थी।

यूपी सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उक्त आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है। इसके बाद यूपी सरकार ने राज्य में वीकेंड लाकडाउन की घोषणा की।










संबंधित समाचार