Covid-19 in UP: जानिये यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के ताजा मामलों की स्थिति

देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना की ताजा स्थिति

Updated : 2 June 2021, 6:29 PM IST
google-preferred

लखनऊ: पूरे देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामलों में गिरावट जारी है। कोरोना प्रबंधन के लिये राज्य में बनाई गई कोविड-19 टीम के साथ सीएम योगी लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये जा रहे हैं। कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य में लगाये गये कोरोना कर्फ्यू में भी पिछले कुछ दिनों से ढ़ील देनी शुरू कर दी है। राज्य में कोरोना संक्रमण की गिरती दर और बढ़ता रिकवरी रेट सुखद संकेत है।  

यूपी के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में  पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 1514 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4939 लोग डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 28,694 रह गई है। रिकवरी 97.1 फीसदी हो गई है। 24 घंटे में 115 कोविड मरीजों की मृत्यु हुई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के गिरते मामलों के साथ ही यूपी सरकार ने कल से राज्य में कोरोना टीकाकरण के लिये महाअभियान शुरू कर दिया है। कम समय में अधिकतम लोगों के वैक्सीनेशन पर सरकार काम कर रही है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां अब तक पांच करोड़ कोरोना टीकाकरण पूरा हो चिका है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना की बात की जाये तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 576 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 1,287 लोग स्वस्थ भी हो गए। दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट बनी हुई है।
 

Published : 
  • 2 June 2021, 6:29 PM IST

Related News

No related posts found.