UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं के नतीजे को लेकर पढ़ें ये जरूरी खबर, इस बार मैरिट सूची नहीं
उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों को लेकर जारी संशय अब खत्म हो गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये कब जारी होंगे यूपी बोर्ड के नतीजे
लखनऊ: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। छात्र और अभिभावकों के सामने बोर्ड के नतीजों की तिथि को लेकर अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं था लेकिन अब हर तरह का असमंजस खत्म हो गया है। यूपी सरकार ने साफ कर दिया है कि बोर्ड परीक्षा के नतीजे जुलाई माह में जारी किये जाएंगे। सरकार ने बोर्ड़ परीक्षा की तिथि घोषित करने के साथ ही स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को लेकर भी निर्देश जारी कर दिये हैं।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड के नतीजे जुलाई में घोषित किए जाएंगे। हाईस्कूल व इंटर का परिणाम जुलाई के दूसरे हफ्ते में घोषित करने की तैयारी की जा रही है। 10वीं और 12वीं के परिणाम एक ही दिन जारी किये जाएंगे। इस बार बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची घोषित नहीं होगी।
यह भी पढ़ें |
UP Board 10th-12th Result: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में 99.53 और 12वीं में 97.88 फीसदी छात्र पास, यहां देखें मार्कशीट
इसके साथ ही डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने उच्च शिक्षा विभाग को भी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू करने के लिए निर्देशित किया है। विश्वविद्यालयों व कालेजों में नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में दाखिले की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड़ में हाईस्कूल में लगभग 30 लाख छात्र और इंटरमीडिएट में लगभग 26 लाख स्टूडेंट्स हैं। कोरोना महामारी के चलते इस बार बोर्ड़ परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। पिछले परफॉर्मेंस के आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम तैयार, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट
हाईस्कूल में कक्षा 9 के 50% और कक्षा 10 प्री-बोर्ड के 50% अंक जोड़कर 10वीं का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इसी तरह इंटरमीडिएट का रिजल्ट हाईस्कूल के 50%, कक्षा 11 के वार्षिक/ अर्धवार्षिक परीक्षा के 40% और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड रिजल्ट के 10 % अंक जोड़कर तैयार किया जाएगा।