Uttar Pradesh: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन
गाजीपुर जिले में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग समेत उनके परिवार के खिलाफ यूपी सरकार के निर्देशों पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
लखनऊ: गाजीपुर जिले के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग समेत उनके परिवार के खिलाफ यूपी सरकार के कड़े रुख के चलते पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। मुख्तार अंसारी और उसके करीबी लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे। अब पुलिस प्रशासन ने उनके खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
पुलिस ने शनिवार को एख बड़ी कार्रवाई करते हुए बाहुबली मुख्तार असांरी की पत्नी अफ्शां और पत्नी के दो भाइयों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मुख्तार की पत्नी अफ्शां अंसारी के साथ ही उनके भाई सरजील रजा और अनवर शहजाद पर संगठित गिरोह के रूप में अपराधों को अंजाम देने और अवैझ तरीकों से जमीन हथियाने के बड़े आरोप हैं।
यह भी पढ़ें |
Mukhtar Ansari VIDEO: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी आज यूपी पुलिस के कब्जे में, डॉन को लेने बांदा से पंजाब गयी टीम, पुख्ता सुरक्षा
मुख्तार के परिवार से जुड़े तीनों आरोपियों के खिलाफ सदर कोतवाली थाने में पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज कराया गया है। इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद मुख्तार के अन्य करीबियों में भी खलबली मची हुई है।
बाहुबली विधायक मुख्तार की पत्नी आफसा के खिलाफ इससे पहले वर्ष 2019 में सदर कोतवाली क्षेत्र के छावनी लाइन और बबेड़ी इलाके में कुर्क जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने का केस दर्ज है।
यह भी पढ़ें |
UP: बाहुबली डॉन मुख्तार अंसारी पर POTA लगाने वाले पूर्व डिप्टी एसपी को मिली ये बड़ी राहत
मुख्तार अंसारी के साले सरजील रजा और अनवर शहजाद पर वर्ष २०१९ में फर्जी दस्तावेजों पर सरकारी ठेका हासिल करने के आरोप में केस दर्ज है। इसके अलावा उनके खिलाफ कई और मामले भी दर्ज हैं।
यूपी पुलिस का कहना है कि अवैध कब्जे के बढ़ते मामलों के कारण आपराधिक गैंग इंटरस्टेट -191 के सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां और पत्नी के दो भाइयों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की कवायद के तहत उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।