लखनऊ: यूपी डेस्को ऑफिस में भीषण आग, सरकारी रिकार्ड और दस्तावेज हुए राख

DN Bureau

लोकभवन के पास स्थित यूपी डेस्को के ऑफिस में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण बहुत बड़ी संख्या में रिकॉर्ड, सिस्टम और सरकारी फाइलें जलकर राख हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी डेस्को के ऑफिस में लगी आग
यूपी डेस्को के ऑफिस में लगी आग


लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोकभवन के पास स्थित यूपी डैवलपमेंट सिस्टम कॉर्पोरेशन (डेस्को) ऑफिस में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण बहुत बड़ी संख्या में रिकॉर्ड, सिस्टम और सरकारी फाइलें जलकर राख हो गई। अब भी आग की लपटों की चपेट में आए फर्नीचर जल रहे हैं।

दरअसल, आज सुबह लोकभवन के पास स्थित यूपी डेस्को के ऑफिस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते तंग गली के भीतर मौजूद बहुमंजिला इमारत आग के गुबार में तब्दील हो गई। यूपी डेस्को का ये ऑफिस योजना भवन के ठीक बगल में स्थित है।

यह भी पढ़ें | प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सैकड़ों झोपड़पट्टी जलकर हुई खाक

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। खास बात ये है यूपी डेस्को के अधिकारी और कर्मचारी इस तंग गली में अपनी गाड़ियां पार्क भी कर देते हैं। सुबह का समय होने के कारण सड़क खाली थी वरना फायर बिग्रेड वाले भी यहां नहीं पहुंच पाते। 

कई सरकारी फाइलें और रिकॉर्ड जलकर राख
फिलहाल, इस हादसे में किसी तरह की जन हानि की बात सामने नहीं आई हैं, लेकिन ऑफिस में रखे रिकॉर्ड, सिस्टम, और सरकारी फाइलें जलकर राख हो गई हैं। आग इतनी भयंकर थी कि ऑफिस में रखे फर्नीचर भी आग की चपेट में आ गए और अब तक जल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: चलती कार में अचानक लगी आग, दंपति सहित चालक ने कूदकर बचाई जान

बीते दिनों झुग्गी में हुआ था हादसा
गौरतलब है कि बीते दिनों भी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित एलडीए कॉलोनी में भयंकर हादसे की खबर सामने आई थी। जहां, स्प्रिंग डेल स्कूल के पीछे खाली मैदान में बनीं झुग्गियों में अचानक आग लग गई। झोपड़ियों में रहने वाले लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। दूसरी तरफ,  यूपी डेस्को के ऑफिस में आग लगने के कारण पर अभी सब खामोश हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल पर अभी भी राहत कार्य जारी है और पूरी इमारत की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार