योगी सरकार में नये मंत्रियों की ताजपोशी और कैबिनेट विस्तार की तैयारियां, कुछ मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी!

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें फिर जोर पकड़ने लगी है। समझा जाता है कि योगी सरकार में कुछ नये मंत्रियों की ताजपोशी की जा सकती है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के योगी कैबनिये के विस्तार को लेकर फिर एक अटकलें शुरू हो गई हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार योगी सरकार में कुछ नये अहम चेहरों की बतौर मंत्री ताजपोशी हो सकती है, जबकि कुछ मौजूदा मंत्रियों की छुट्टी की अटकलें भी लगाई जा रही है। योगी मंत्रीमंडल में होने वाले इस संभावित फेरबदल को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। 

माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव और इसके परिणाम के घोषणा के शीघ्र बाद योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। विधान परिषद चुनाव के परिणाम इस माह के अंत में आना है, जिसके बाद कुछ नये और अहम चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें | शपथग्रहण कर राज भवन से निकले मंत्रियों का समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

योगी मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल की संभावनाओं के बीच इस बात के प्रबल संकेत मिल रहे हैं कि कि हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले आए गुजरात कैडर के आइएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को नयी कैबिनेट में मंत्री के रूप बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

गौरतलब है कि पूर्व आईएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा वीआरएस लेकर भाजपा में शामिल हुए है। पार्टी में शामिल होने के अगले ही दिन भाजपा की पहली चार उम्मीदवारों की लिस्च में पार्टी ने उन्हें विधान परिषद चुनाव का प्रत्याशी बनाया है। यूपी में एमएलसी की 12 सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा की जीत तय है और ऐसे में अरविंद शर्मा का भी विधान परिषद सदस्य के रूप में मनोनीत होना भी पक्का है।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: मंत्रियों के शपथग्रहण के बाद विभागों के बंटवारे को लेकर जोड़-तोड़ शुरू

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के नाते सदन में पहुंचने अरविंद शर्मा को योगी सरकार कोई अहम जिम्मेदारी देने के सबसे ज्यादा कयास लगाये जा रहे हैं। इसके साथ ही यूपी के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा भी जोर पकड़ रही है कि योगी के मौजूदा मंत्रिमंडल से कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। हालांकि योगी सरकार विधान सभा चुनाव से पहले इस बात का खास ध्यान रखेगी कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के कारण कोई भी नाराज न हो।  










संबंधित समाचार