शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली..अफसरों पर गिरी सीएम योगी की गाज, एक निलंबित, पांच हटाये गये

डीएन ब्यूरो

बेसिक शिक्षक भर्ती में कथित गड़बड़ियों को लेकर सीएम योगी ने शनिवार को बड़ा एक्शन लिया। इस मामले में योगी ने एक अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जबकि पांच अधिकारियों को हटा दिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)


लखनऊ: सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सीएम योगी कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बड़ी कार्यवाही की है। सीएम योगी ने कथित धांधली को लेकर सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद सचिव समेत पांच अधिकारियों को से हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें: यूपी के शिक्षा विभाग में भारी फेरबदल, 26 शिक्षा अधिकारियों के हुए तबादले, सात जिलों के बीएसए बदले 

यूपी में 68,500 पदों पर शिक्षक भर्ती में हुई तमाम गड़बड़ियों के खिलाफ शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। इस परीक्षा में धांधली और अनियमितताओं के खिलाफ नाराज उम्मीदवारों ने शनिवार को भी सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। इसके लिये वे यूपी के शिक्षा विभाग समेत सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं। नाराज अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर भी नारेबाजी की। इससे पहले भी इस मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन किये जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें | गड़ौरा चीनी मिल को लेकर सीएम योगी के दरबार में पहुंचे महराजगंज के जनप्रतिनिधि

उम्मीदवारों के बढ़ते आक्रोश के बाद सीएम योगी ने इस मामले पर खुद संज्ञान लिया, जिसके बाद सीएम योगी की गाज कई अफसरों पर भी गिरी है। योगी ने संजय सिन्हा को भी सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद के पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा रजिस्ट्रार जीवेन्द्र सिंह ऐरी भी हटा दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: अध्यापक भर्ती परीक्षा में धांधली.. शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव, CBI जांच पर अड़े अभ्यर्थी 

सीएम योगी ने मामले की जांच के लिए प्रमुख सचिव चीनी एवं गन्ना विकास की अध्यक्षता में एक समिति भी गठित करने के आदेश दिये है। विभाग में उक्त निलंबन के बाद नयी तैनाती भी कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें | सीएम योगी बोले.. यूपी में तय रोस्टर के हिसाब से की जाए बिजली सप्लाई

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह की जगह अनिल चतुर्वेदी को नया सचिव बनाया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा की जगह पर रूबी सिंह को चार्ज दिया गया है। रजिस्ट्रार जीवेंद्र सिंह ऐरी की जगह पर अजय कुमार को चार्ज दिया गया है।
 










संबंधित समाचार