UP: सीएम योगी का श्रावस्ती और बहराइच का दौरा आज, दोनों जिलों को देंगे करोड़ों की सौगात, जानिये पूरा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज रविवार को श्रावस्ती और बहराइच जिलों के दौरे पर है। इश दौरान सीएम योगी दोनों जनपदों में करोड़ों रूपये की लागत वाली कई योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी ने कल गोरखपुर के हिन्दू सेवाश्रम में सुनी जनसमस्याएं
सीएम योगी ने कल गोरखपुर के हिन्दू सेवाश्रम में सुनी जनसमस्याएं


लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार दिनों तक अपनी कर्मभूमि गोरखपुर में रहने के बाद एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया है। सीएम योगी ने गोरखपुर से लौटते ही कल सिद्धार्थनगर का दौरा किया था। इसी क्रम में सीएम योगी का आज यानि रविवार को श्रावस्ती और बहराइच का दौरा है। वह दोनों जनपदों में विकास से जुड़ी करोड़ों रूपयों की लागत वाली कई योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। 

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर को लगभग एक बजे श्रावस्ती पहुंचेंगे, जहां वे श्रावस्ती जनपद के विकास से जुड़ी 390.45 करोड़ रुपये की 87 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वह स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यहां स्टेडियम के पीछे हेलीकाप्टर उतरने के लिए हेलीपैड बनकर तैयार है।

सीएम योगी श्रावस्ती में करीब दो घंटे के कार्यक्रम के बाद बहराइच के लिए उड़ान भरेंगे। वह बहराइच को भी करोड़ों की सौगात देंगे। सीएम योगी द्वारा बहराइच में 221 करोड़ रुपए की 144 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया जायेगा। इसके साथ ही वे वहां कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण करेंगे। इसके साथ ही उनका जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है।

इससे पहले सीएम योगी कल यानि शनिवार सिद्धार्थनगर के दौरे पर थे। इस मौके पर सीएम योगी ने बताया कि पीएम मोदी 25 अक्टूबर को जनपद सिद्धार्थनगर से 07 नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे, जिनमें सिद्धार्थनगर के साथ ही एटा, हरदोई, गाजीपुर, मीरजापुर, देवरिया और प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज शामिल है।










संबंधित समाचार