UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं 5 जून से? जानिये इस वायरल मैसेज का सच

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बोर्ड परीक्षाएं 5 जून से शुरू होने की बात कही है। डाइनामाइट न्यूज की की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर सच है क्या?

बोर्ड परीक्षा के वायरल मैसेज से छात्रों में कन्फ्यूजन (फाइल फोटो)
बोर्ड परीक्षा के वायरल मैसेज से छात्रों में कन्फ्यूजन (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी वायरल हो रहा है। इस मैसेज में यूपी बोर्ड परीक्षाएं 5 जून से शुरू होने की जानकारी दी गई है। मैसेज के अनुसार यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 05 जून 2021 से 25 जून तक आयोजित होगी और परीक्षा सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक चलेंगी। 

डाइनामाइट न्यूज ने जब इस वायरल मैसेज की पड़ताल की तो यह पूरी तरह फर्जी, भ्रामक और गलत पाया गया। डाइनामाइट न्यूज अपने सभी पाठकों को इस नोटिस पर भरोसा न करने की सलाह देता है। यूपी सरकार ने दो दिन पहले ही यह साफ किया था कि बोर्ड परीक्षाओं पर 20 मई के बाद फैसला लिया जायेगा।

इस फर्जी मैसेज को लेकर अब कार्यालय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रय़ागराज द्वारा ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपने आधिकारिक नोटिस में इस वायरल नोटिस व डेटशीट को फर्जी करार दिया है। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा को लेकर उक्त आशय का मैसेज भेजने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात की है और इसे फर्जी करात देते हुए छात्रों से इस पर भरोसा न करने को कहा है।










संबंधित समाचार