

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा-2022 में शामिल होने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये कैसे करें एडमिट कार्ड डाइनलोड
लखनऊ: यूपी बोर्ड में शामिल होने वाले छात्रों के लिये यह खबर बेहद काम की है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा-2022 में शामिल होने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिये एडमिट कार्ड जरूरी है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होने जा रही है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए हैं। स्कूल प्रमुख या प्रिंसिपल अपने स्कूल लॉगिन डिटेल्स की मदद से आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर मांगी गई जानकारी भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को उनके एडमिट कार्ड स्कूल से मिलेंगे। स्कूलों को एडमिट कार्ट के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in देखने की सलाह दी जाती है।
बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी। छात्रों को वैध एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। छात्रों को सभी निर्धारित निर्दशों का पालन करते हुए एग्जाम देने होंगे।
No related posts found.