UP Board: यूपी में 10वीं और 12वीं बोर्ड के लाखों छात्रों को सरकार ने दिया सुनहरा मौका, दो दिन में करें ये काम

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 10वीं और 12वीं बोर्ड के 56 लाख से अधिक छात्रों को एक सुनहरा मौका देने का ऐलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 June 2021, 12:11 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड के 56 लाख से ज्यादा छातओं को एक नया मौका देने का ऐतिहासिक फैसला किया है। सरकार ने राज्य में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए छात्रों को उनके नाम में किसी तरह की त्रुटि या गलती को सुधारने के लिये यग मौका दिया है। राज्य में 10वीं और 12वीं परीक्षा के छात्र ऑनलाइन माध्यम से अपने नाम संबंधी विविरण में सुधार कर सकेंगे, ताकि मार्कशीट में छात्रों का सही नाम दर्ज हो सके।

इस घोषणा के तहत सभी छात्र अपने और माता पिता के नाम में किसी प्रकार की वर्तनी त्रुटि में सुधार कर सकते हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए पंजीकृत 56 लाख से अधिक छात्र-छात्रा पंजीकृत हैं। इससे इन सभी परीक्षार्थियों को नाम संबंधी त्रुटि सुधारने का मौका मिलेगा।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए नाम में त्रुटि सुधारने के लिए दो दिन तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट खुली रहेगी। जिन छात्रों को किसी प्रकार की त्रुटि सुधारनी हो, वह 14 व 15 जून को अपनी त्रुटि सुधार सकते हैं। सुधारी गई त्रुटी के साथ ही उनकी मार्कशीट बनेगी। हिंदी और अंग्रेजी में अपलोड किए नाम में कोई भिन्नता नहीं होनी चाहिए है।

यूपी सरकार का कहना है कि बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए होने वाला संशोधन स्कूल के प्रवेश आवेदन पत्र, छात्र पंजिका आदि के आधार पर किया जा सकेगा, लेकिन अभ्यर्थियों के नामों में पूरा परिवर्तन नहीं हो सकेगा। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने इस संबंध में सभी जिलों के डीआईओएस को पत्र जारी कर दिया है।

Published : 
  • 12 June 2021, 12:11 PM IST

Related News

No related posts found.