Uttar Pradesh: लखनऊ और नोएडा के बाद वाराणसी और कानपुर में भी पुलिस कमिश्नरेट की तैयारी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में नोएडा और लखनऊ के बाद दो नये पुलिस कमिश्नरेट बनाने की तैयारी यूपी सरकार द्वारा की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्रस्ताव पर जल्द लग सकती है कैबिनेट की मुहर (फाइल फोटो)
प्रस्ताव पर जल्द लग सकती है कैबिनेट की मुहर (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही राज्य में लखनऊ और नोएडा के बाद दो नये पुलिस कमिश्नरेट की घोषणा कर सकती है। सरकार द्वारा वाराणसी और कानपुर में भी पुलिस कमिश्नरेट बनाने की तैयारी की जा रही है। सरकार के इस प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा शीघ्र मंजूरी दी जा सकता है, जिसके बाद ये दोनों पुलिस कमिश्नरेट अस्तित्तव में आ जाएंगे। वाराणसी और कानपुर में कमिश्नरेट बनने पर यूपी में कुल पुलिस कमिश्नरेट सकी संख्या चार हो जायेगी। 

डाइनामाइट न्यूज के लखनऊ संवाददाता के मुताबिक क्षेत्र विशेष की आबादी समेत कई फैक्टर को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा नये कमिश्नरेट का प्रस्ताव बनाया जा चुका है, जिसे कैबिनेट से शीघ्र मंजूरी मिल सकती है। 

कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद वाराणसी और कानपुर में भी पुलिस प्रशासन की व्यवस्था बदल जायेगी। राज्य में प्रस्तावित इन दो नये कमिश्नरेट में भी एडीजी या उनके स्तर के अधिकारी पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात होंगे। अब वाराणसी और कानपुर में पुलिस कमिश्नर तैनात होंगे।

इस नई प्रणाली के लागू होने से कानपुर और बनारस के कमिश्नर के पास 15 अतिरिक्त अधिकार होंगे।  कानून-व्यवस्था के कुछ काम, जो अब तक जिलाधिकारी देखा करते थे, वह काम पुलिस कमिश्नर के अधिकार क्षेत्र में आ जाएगा। इसके साथ ही लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ी हुई कई चीजों में बदलाव आ जायेगा। कमिश्नरेट को छोड़कर यूपी के हर जिले में सीनियर एसपी (एसएसपी) ही पुलिस विभाग के हेड हुआ करते हैं, लेकिन कमिश्नरी सिस्टम के बाद यह व्यवस्था बदल जायेगी।










संबंधित समाचार