लखनऊ में डबल मर्डर से मची सनसनी, मुख्य आरोपी साहिल उर्फ छोटू गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में बेखौफ बदमाशों ने दो सगे भाइयों इमरान व अरमान को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने साहिल उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Updated : 4 October 2018, 11:04 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार की रात दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या के बाद सनसनी मच गई है। ठाकुरगंज के मुसाहिब गंज में कार से जा रहे दो सगे भाइयों इमरान और अरमान को पहले बाइक सवार बदमाशों ने रोका और जमकर दोनों की पिटाई की। तकरीबन आधे घंटे तक दोनों भाइयों को बदमाशो ने पीटा और  फिर गोली मारकर फरार हो गए। 

इस मामले में पुलिस ने साहिल उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों का आरोपियों के साथ पुराना विवाद चल रहा था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस जांच में जुट गई है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है, जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 

No related posts found.