यूपी से बड़ी खबर: राजधानी लखनऊ से अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी विस्फोटक बरामद, सर्च अभियान जारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनका लिंक कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा से होने का शक है। सर्च अभियान जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 July 2021, 1:19 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनका लिंक कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा से होने का शक है। सर्च अभियान जारी है। गिरफ्तार किये गये दोनों ही ट्रेंड आतंकी बताये जा रहे हैं। इनकी योजना लखनऊ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी। इनके पास से भारी विस्फोटक, प्रेशर कुकर बम और अन्य हथियार भी बरामद किये गये। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। 

लखनऊ एटीएस को काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा स्थित एक घर में संदिग्ध लोगों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मामले की पड़ताल के लिए एटीएस की टीम और पुलिस ने छापेमारी की। यहां से दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस और एटीएस टीम द्वारा जिन दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, उनका नाम शाहिद उर्फ गुड्डू और वसीम है। एटीएस और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य लोगों से पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार आतंकियों के पास से प्रेशर कुकर बम और अन्य हथियार और दस्तावेज मिले हैं। शक है कि ये आतंकी अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश समेत लखनऊ में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे।

संदिग्ध शाहिद के घर के अंदर से दो प्रेशर कुकर बम, एक अर्ध निर्मित टाइम बम मिले हैं। अभी और अन्य लोगों के घर के अंदर छुपे होने की जानकारी पर एटीएस का सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि ये लोग दो-तीन दिन में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। 

दुबग्गा इलाके की सीतेबिहार कॉलोनी में दूसरा आतंकी के छुपे होने की जनाकारी एटीएस को मिली, जिसके लिये सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

Published : 
  • 11 July 2021, 1:19 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement