Lucknow Triple Murder: गैंगस्टर लल्लन खान और उसके बेटे फराज की 33 करोड़ की संपत्ति कुर्क

लखनऊ के मलिहाबाद में पुराने हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान और उसके बेटे ने ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम देकर इलाके को दहला दिया था। अब पुलिस प्रशासन ने इन दोनों अपराधियों की 33 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 March 2024, 4:50 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी में लखनऊ के मलिहाबाद में बीते फरवरी महीने में घर में घुसकर ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में गैंगस्टर शिराज खान उर्फ लल्लन खान और उसके बेटे फराज की जमीन को कुर्क कर लिया गया है।

पुलिस प्रशासन ने लगभग 33 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है, जिसमें वाहन, खेत, सामान और मकान शामिल है। इन्हीं सभी संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढें: यूपी में बंपर भर्ती: अवर अभियंता सिविल के पदों पर नौकरी का मौका, जानिए पूरी प्रक्रिया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मामले में डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने बताया कि मलिहाबाद क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी, इस मामले के आरोपी फराज अहमद की संपत्ति के साथ ही उसके गैंगस्टर पिता सिराज उर्फ लल्लन खान की संपत्ति भी कुर्क की गई है। यह संपत्ति लगभग 33 करोड़ रुपये कीमत की है, जो अवैध गतिविधियों से अर्जित की गई है।

Published : 
  • 9 March 2024, 4:50 PM IST