यूपी में बंपर भर्ती: अवर अभियंता सिविल के पदों पर नौकरी का मौका, जानिए पूरी प्रक्रिया
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बंपर भर्तियों के आने का सिलसिला जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी में सरकार नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बृहस्पतिवार को विभिन्न विभागों में अवर अभियंता सिविल/ सहायक विकास अधिकारी के 2847 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये भर्ती, आवेदन, पद समेत सभी संबंधित और जरूरी विवरण।
जॉब संबंधी पूरा विवरण
रिक्त पदों की संख्या: 2847
आवेदन की तिथि: 07.05.2024 से शुरू
आवेदन की अंतिम तिथि: 07.06.2024 तक
यह भी पढ़ें |
बच्चों की बेहतर देखभाल करती है कामकाजी महिलायें
आवेदन में करेक्शन की अंतिम तिथि: 14.06.2024
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए सभी वर्गों के लिए निर्धारित किया गया है।
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।
इस भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपने पीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर से भी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। इसके लिए उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट अभ्यर्थियों को अलग से शुल्क देना होगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी जिस भी आरक्षण व आयु में छूट के लिए आवेदन कर रहे हैं, समय से उसका ओरिजनल प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें। क्योंकि इसे आयोग में उपस्थित होने पर दिखाना होगा।
सभी इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।