UP में ओलंपिक खिलाड़ियों का भव्य सम्मान समारोह आज, CM योगी बाटेंगे 42 करोड़ के पुरस्कार, जानिये हर अपडेट

डीएन ब्यूरो

टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिये पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ी आज उत्तर प्रदेश पहुंच रहे हैं, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शामिल हुए ओलंपियंस
स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शामिल हुए ओलंपियंस


लखनऊ: टोक्यो ओलंपिक में भारत का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के लिये यूपी की योगी सरकार द्वारा आज भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। ओलंपियंस का यूपी पहुंचने का सिलसिला जारी है। राजधानी लखनऊ का इकाना स्टेडियम ओलंपियंस के सम्मान समारोह के पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो चुका है। योगी सरकार पुरस्कार देकर खिलाड़ियों सम्मानित करेगी। इस मौके पर खिलाड़ियों को 42 करोड़ की राशि दी जायेगी।

खिलाड़ियों के सम्मान के लिये आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत तमाम मंत्री और कई गणमान्य लोग भी शामिल होंगे। ओलंपिक में भारत का गौरव बढ़ाने वाले सभी खिलाड़ी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।  

राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3 बजे सम्मान समारोह कार्यक्रम शुरू होगा, जो देर शाम तक चल सकता है। ओलंपिक पदकवीरों के साथ तमाम खेलों में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन औऱ सम्मान मिलेगा। साथ ही खेलों के कोचों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के हर जिले के जिलास्तरीय 125 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक आज होने वाले इस खास सम्मान समारोह में सीएम योगी खिलाड़ियों के लिए कोई खास ऐलान भी कर सकते हैं, जिसमें यूपी सरकार की बड़ी नौकरी भी शामिल है।  










संबंधित समाचार