Fuel Price in UP: जानिये, एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद यूपी पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें

केन्द्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने के साथ ही दिवाली पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटा दीं है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट जानिये यूपी में नई तेल कीमतों के बारे में

Updated : 4 November 2021, 3:15 PM IST
google-preferred

लखनऊ: केंद्र सरकार ने दिवाली पर बड़ा तोहफा देते हुए पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को घटना दिया है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में तेल की कीमतों में गिरावट आ गई है। पेट्रोल-डीजल की गिरी हुईं नई कीमतें आज से लागू हो गई है। केंद्र सरकार के फैसले के बाद यूपी सीएम योगी ने भी राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा दिया है।  

केन्द्र सरकार द्वारा कल पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी यूपी में देर रात तेल पर वैट घटा दिया है। उत्तर प्रदेश में अब पेट्रोल व डीजल के दाम में प्रति लीटर 12-12 रुपये की कमी आ गई है। प्रदेश में नई दरें आज यानी गुरुवार के लागू हो गई हैं।

गुरुवार से नई दरें लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में अब पेट्रोल 94.94 रुपये और डीजल 86.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा। तेल कीमतों में लंबे समय से बढ़ोत्तरी जारी थी, जिसको लेकर सरकार निशाने पर थी लेकिन केंद्र सरकार ने बुधवार को तेल कीमतें कम करने का ऐलान कर दिवाली पर जनता को बड़ी राहत दे दी है। 

Published : 
  • 4 November 2021, 3:15 PM IST

Related News

No related posts found.