Politics: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी का सियासी सफर शुरू, अखिलेश यादव ने दिलाई सपा की सदस्यता

मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने आज अपनी राजनीतिक पारी आगाज करते हुए यूपी के पूर्व सीएमअखिलेश यादव के सामने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 December 2020, 3:46 PM IST
google-preferred

लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने मंगलवार को अपनी सियासी सफर का आगाज किया। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मौजूदगी में सुमैया राणा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। इसके अलावा भाजपा, बसपा से आये कुछ नेताओं ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने सुमैया राणा समेत सभी नेताओं का सपा में स्वागत किया।

समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान के दौरान लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में सुमैया राणा के अलावा भाजपा से निष्कासित दो नेताओं और बीएसपी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे मसूद आलम खान ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की। सुमैया राणा पिछले दिनों लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मोर्चा खोलने को लेकर सुर्खियों में आई थीं। अखिलेश ने सभी नये सदस्यों का स्वागत किया।

समाजवादी पार्टी द्वारा चलाये गये सदस्यता अभियान के दौरान अन्य कई लोगों ने भी सपा की सदस्यता ली। बसपा के पूर्व विधायक रमेश गौतम ने भी अखिलेश यादव की मौजूदगी सपा जॉइन की। उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बीएसपी से निकाल दिया गया था।

समाजवादी पार्टी को उम्मीद है कि “22 में साइकिल नाम” से चलाये जा रहे पार्ट के सदस्यता अभियान के तहत आने वाले दिनों में अन्य कई नेता और आम जनता भी सपा की सदस्यता ग्रहण करेगी।

No related posts found.