Lucknow: लेवाना होटल अग्निकांड में योगी सरकार का सख्त एक्शन, कई अफसरों पर कार्रवाई, 17 के निलंबन के आदेश

यूपी की राजधानी लखनऊ के लेवाना होटल अग्निकांड की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद सीएम योगी के निर्देशों पर यूपी सरकार ने दोषी अफसरों पर बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 September 2022, 11:30 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के लेवाना होटल अग्निकांड में कई अफसरों पर गाज गिरी है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद सीएम योगी के निर्देशों पर यूपी सरकार ने दोषी पाये गये 19 अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। कुल 17 अफसरों के खिलाफ सस्पेंशन और विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी कर दिये गये हैं जबकि रिटायर हो चुके 2 अफसरों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें: जेईई एडवांस्ड 2022 का रिजल्ट जारी, यहां देखें पूरा परिणाम

लेवाना होटल अग्निकांड को लेकर शासन को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में 6 विभागों 19 अफसरों को सीधे जिम्मेदारी माना गया है। अवैध निर्माण और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और अग्निशमन अधिकारियों को लेवाना होटल अग्निकांड के लिए दोषी माना गया।

यह भी पढ़ें: देश में चीन की फर्जी कंपनियों का भंडाफोड़, साजिशकर्ता गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

इस जांच रिपोर्ट में फायर ब्रिगेड, ऊर्जा विभाग, नियुक्ति विभाग, आवास और शहरी विकास विभाग के अलावा आबकारी विभाग के अधिकारियों की अनियमितता और लापरवाही पाई गई। जिसके बाद शासन द्वारा उनके खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई की गई है। 

बता दें कि लखनऊ के हजरतगंज इलाके के होटल लेवाना में सोमवार तड़के भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हो गए थे। ज‍िसके बाद होटल को सील कर द‍िया गया था। अब उसे जमींंदोज करने की तैयारी है।  

No related posts found.