UP Election: अखिलेश यादव का ऐलान- सपा सरकार बनने पर बहाल होगी पुरानी पेंशन योजना, यशभारती सम्मान फिर से होंगे शुरू

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव बाद सपा सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को कहा कि चुनाव बाद यूपी मं सपा सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना फिर से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि कि इसके अलावा नेताजी (मुलायम सिंह यादव) द्वारा शुरू किये गये यशभारती सम्मान को भी फिर से शुरू किया जायेगा।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने फैसला लिया है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली होगी, जब समाजवादी सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी। इसको हम अपने घोषणा पत्र में शामिल करने जा रहे हैं। अधिकारियों, कर्मियों को सेवानिवृत्त के बाद मासिक पेंशन दी जाती थी। भाजपा सरकार ने नई नियमावली लागू की गई। जिसके बाद पेंशन बंद की गई और एक मुश्त रकम दी जाने लगी।

उन्होंने कहा कि  इसके बाद हमारी अनेकों एक्सपर्ट्स के साथ बैठक हुई जिसके बाद हमने इसको अपनी मेनिफेस्टो में शामिल करने का फैसला लिया। मुझसे लगातार कर्मचारी संगठन के नेता मिले और उन्होंने मुझसे पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली करने का आग्रह किया। उन्होंने सरकार से भी आग्रह किया लेकिन सरकार ने उनकी एक न सुनी। मैं आज घोषणा करता हूं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें | UP Assembly Elections: अखिलेश यादव की विजय यात्रा से पहले कांग्रेस के इस कद्दावर नेता और पूर्व सांसद ने थामा सपा का दामन

अखिलेश ने कहा कि मैंने इस संबंध में कर्मचारियों, वित्त विशेषज्ञों  से बात कर ली है। एक कॉर्पस बना कर धनराशि की व्यवस्था करने के लिए हम सक्षम हैं। सबसे बड़ा महत्वपूर्ण फैसला जो समाजवादी घोषणा पत्र में शामिल होने जा रहा है वह यह है कि 2005 से पूर्व कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी।

अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार के कार्याकाल में डिप्टी सीएम साढ़े 4 साल तक अपमानित होते रहे हैं।  जिनको भाजपा की सरकार में अपमान मिला हो, जो अपने समाज के लिए कुछ ना कर पाए हों, उनकी चर्चा करना बेकार है।

अखिलेश यादव ने कहा कि जो परसेप्शन समाजवादी पार्टी का है, जिस तरीके से समाजवादी पार्टी में भाजपा के बड़े बड़े मंत्री शामिल हुए हैं, जिनके पास व्यापक जनाधार है। इस परसेप्शन की लड़ाई में भाजपा हार गई है। हम उनसे आगे है, हम अपना मेनिफेस्टो रिलीज कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव: अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा के चौथे चरण का कार्यक्रम जारी, 16 नवंबर को गाजीपुर से जाएंगे आजमगढ़

अखिलेश ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या जी के पास कितना बड़ा जनसमर्थन है, उनके साथ लोग हैं। दारा सिंह चौहान जी के पास भी बड़ा समर्थन है, लोग हैं। हम जनता के बीच चुनाव में जा रहे हैं। उनको अपनी बातें बता रहे हैं। हमने 300 यूनिट फ्री बिजली की बात कही है। भारतीय जनता पार्टी कहती है कि हमने पचास परसेंट बिजली के बिल माफ कर दिया। ये उनका झूठ है। 










संबंधित समाचार