UP Election: यूपी चुनाव की सरगर्मियों के बीच अखिलेश यादव लखनऊ से मुजफ्फरनगर दौरे के लिए रवाना, करेंगे कई ऐलान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की जोरदार तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मुजफ्फरनगर के दौरे पर रहेंगे। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मुजफ्फरनगर के दौरे पर रहेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अबसे थोड़ी देर पहले लखनऊ स्थित अपने आवास से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं। जहां से वह हवाई मार्ग से पश्चिमी यूपी के मेरठ और वहां से मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे।

मुजफ्फरनगर पहुंचने के बाद अखिलेश यादव आद दोपहर राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के चीफ जयंत चौधरी के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव इस प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समेत सपा-रालोद गठबंधन संबंधी कई नये एलान कर सकते हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के बीच चुनावी गठबंधन हो चुका है। गठबंधन के लिये कई सीटों पर उम्मीदवारों के टिकट की घोषणा भी हो चुकी है लेकिन कुछ सीटें अभी बाकी है। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव के आज के दौरे के बाद दोनों दलों के बीच सभी सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशियों के चयन पर भी अंतिम मुहर लग सकती है। 










संबंधित समाचार