सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पहला बयान आया सामने, बताया क्यों घुसे गेट फांदकर JPNIC के अंदर
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को यूपी की योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते हुए गेट फांदा और जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मामले पर अब अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को यूपी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव JPNIC का गेट फांदकर अंदर घुसे और समाजवादी चिंतक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फूल चढ़ाये।
दरअसल, यूपी सरकार ने JPNIC के मेन गेट पर लोहे की बड़ी-बड़ी टीन शेडें डाली थीं, ताकि किसी भी तरह से कोई अंदर न घुस सके। यही नहीं, यहां भारी पुलिस फोर्स भी मेन गेट पर झोंक दी थी और अंदर जेपी की प्रतिमा को चारों तरफ से पन्नी लगाकर ढ़ंक दिया।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव ने विधानसभा में सीएम योगी की हर बात का दिया सिलसिलेवार जवाब, जानिये क्या-क्या कहा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस घटनाक्रम के बाद अब अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा प्रमुख ने कहा कि जननायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर हम हर साल जेपी समाजवाद म्यूजियम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए आते हैं। ये कोई पहली बार नहीं है कि माल्यार्पण के लिए यहां आ रहे हो।
यह भी पढ़ें |
Deoria Murder Case: देवरिया के सामूहिक हत्याकांड पर अखिलेश यादव का फिर बड़ा बयान, जानिये क्या कहा इस बार
उन्होंने कहा कि लेकिन ये सरकार यहां टीन लगाकर, दरवाजे पर ताला लगाकर पता नहीं क्या बताना चाहती है। जनता की शक्ति के सामने सरकार की शक्ति का कुछ असर नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुझे दुःख है इस बात का है कि पुलिस लगाकर यहां लोगों को रोक रहे हैं।