सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पहला बयान आया सामने, बताया क्यों घुसे गेट फांदकर JPNIC के अंदर

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को यूपी की योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते हुए गेट फांदा और जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मामले पर अब अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 October 2023, 2:11 PM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को यूपी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव JPNIC का गेट फांदकर अंदर घुसे और समाजवादी चिंतक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फूल चढ़ाये।

दरअसल, यूपी सरकार ने JPNIC के मेन गेट पर लोहे की बड़ी-बड़ी टीन शेडें डाली थीं, ताकि किसी भी तरह से कोई अंदर न घुस सके। यही नहीं, यहां भारी पुलिस फोर्स भी मेन गेट पर झोंक दी थी और अंदर जेपी की प्रतिमा को चारों तरफ से पन्नी लगाकर ढ़ंक दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस घटनाक्रम के बाद अब अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। 

JPNIC के गेट फांदते अखिलेश यादव

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा प्रमुख ने कहा कि जननायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर हम हर साल जेपी समाजवाद म्यूजियम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए आते हैं। ये कोई पहली बार नहीं है कि माल्यार्पण के लिए यहां आ रहे हो। 

गेट फांचकर अंदर घुसते अखिलेश

उन्होंने कहा कि लेकिन ये सरकार यहां टीन लगाकर, दरवाजे पर ताला लगाकर पता नहीं क्या बताना चाहती है। जनता की शक्ति के सामने सरकार की शक्ति का कुछ असर नहीं है।

जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते अखिलेश

उन्होंने कहा कि मुझे दुःख है इस बात का है कि पुलिस लगाकर यहां लोगों को रोक रहे हैं।

Published : 
  • 11 October 2023, 2:11 PM IST

Related News

No related posts found.