Lok Sabha Election: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से दाखिल किया नामांकन

डीएन ब्यूरो

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की कन्नौज से अपना परचा दाखिल कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव ने कन्नौज से भरा पर्चा
अखिलेश यादव ने कन्नौज से भरा पर्चा


लखनऊ: सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट से अपना नॉमिनेशन कर दिया है। इस दौरान पत्नी डिंपल, चाचा शिवपाल और रामगोपाल समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कन्नौज में सपा अध्यक्ष का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक से होगा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पहले तेज प्रताप यादव को सपा ने कन्नौज से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब इस सीट पर अखिलेश यादव चुनावी मैदान में उतर गए हैं। समाजवादी पार्टी ने अभी दो दिन पहले ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को कन्नौज से टिकट दिया था। तेजप्रताप यादव अखिलेश के भतीजे हैं। ।

यूपी की कन्नौज सीट पर अब मुकाबला दिलचस्प हो गया है। सपा का गढ़ रही कन्नौज सीट पर बीजेपी ने वर्तमान सांसद सुब्रत पाठक को ही उतारा है। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को हराया था।

कन्नौज लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी और भाजपा दोनों ही दलों के दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। समाजवादी पार्टी में स्वयं अखिलेश यादव पर ही इस सीट को लेकर जिम्मेदारी है।










संबंधित समाचार