लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर लेकर थाने पहुंचा शख्स, पुलिस ने लौटाया बैरंग
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा रोहित वेमुला की मौत से लेकर एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के बदलाव के आदेश पर टिप्पणी करने के मामले को लेकर एक शख्स आज कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर लेकर हजरतगंज थाने पहुंचा।
लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा रोहित वेमुला की मौत से लेकर एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के बदलाव के आदेश पर टिप्पणी करने के मामले को लेकर सौरभ चटर्जी आज कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर लेकर हजरतगंज थाने पहुचे। हालांकि पुलिस ने उन्हें बताया कि मामले में उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद ही तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज की जाएगी। मामला काफी पेंचीदा और हाई-प्रोफाइल शख्सियत से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने तहरीर लेने से मना कर दिया और कर्नाटक के शिवमोगा में एफआईआर नोट कराने को कहकर लौटा दिया।
यह भी पढ़ें |
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई के खिलाफ FIR, पूर्व पार्टी प्रवक्ता ने दी शिकायत, जानिये पूरा मामला
लखनऊ के रहने वाले और खुद को समाजसेवी बताने वाले सौरभ चटर्जी के मुताबिक कर्नाटक के शिवमोंगा में राहुल गांधी ने रोमित वेमुला की मौत और एससी- एसटी एक्ट पर गलत बयान दिया है। सौरभ के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ऐसी बयानबाजी करना गलत है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: रिश्वतखोरी पर यूपी सिडको के 7 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज
अपनी शिकायत लेकर साइबर सेल पहुंचे सौरभ ने पुलिस से राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही बयानबाजी पर माफ़ी मांगने की भी बात कही। हालांकि पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत लेकर आये शख्स से तहरीर लेने से मना कर दिया। वहीं पुलिसकर्मियों का कहना है कि इस मामले में आला अफसरों से निर्देश मिलने पर ही कारवाई की जायेगी।