लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर लेकर थाने पहुंचा शख्स, पुलिस ने लौटाया बैरंग

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा रोहित वेमुला की मौत से लेकर एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के बदलाव के आदेश पर टिप्पणी करने के मामले को लेकर एक शख्स आज कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर लेकर हजरतगंज थाने पहुंचा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2018, 7:42 PM IST
google-preferred

लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा रोहित वेमुला की मौत से लेकर एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के बदलाव के आदेश पर टिप्पणी करने के मामले को लेकर सौरभ चटर्जी आज कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर लेकर हजरतगंज थाने पहुचे। हालांकि पुलिस ने उन्हें बताया कि मामले में उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद ही तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज की जाएगी। मामला काफी पेंचीदा और हाई-प्रोफाइल शख्सियत से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने तहरीर लेने से मना कर दिया और कर्नाटक के शिवमोगा में एफआईआर नोट कराने को कहकर लौटा दिया।

लखनऊ के रहने वाले और खुद को समाजसेवी बताने वाले सौरभ चटर्जी के मुताबिक कर्नाटक के शिवमोंगा में राहुल गांधी ने रोमित वेमुला की मौत और एससी- एसटी एक्ट पर गलत बयान दिया है। सौरभ के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ऐसी बयानबाजी करना गलत है।

अपनी शिकायत लेकर साइबर सेल पहुंचे सौरभ ने पुलिस से राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी  कार्रवाई करने के साथ ही बयानबाजी पर माफ़ी मांगने की भी बात कही। हालांकि पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत लेकर आये शख्स से तहरीर लेने से मना कर दिया। वहीं पुलिसकर्मियों का कहना है कि इस मामले में आला अफसरों से निर्देश मिलने पर ही कारवाई की जायेगी।
 

Published : 

No related posts found.