UP Politics: सीतापुर जेल में बंद आजम खान से जल्द मिलने जाएंगे शिवपाल सिंह यादव

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव विभिन्न कारणों से चर्चाओं में है। शिवपाल सिंह यादव अब जल्द सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जेल में आजम खान से मिलंगे शिवपाल सिंह यादव
जेल में आजम खान से मिलंगे शिवपाल सिंह यादव


लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव  इन दिनों कई कारणों से यूपी की सियासत में चर्चाओं के केंद्र में है। शिवपाल सिंह यादव को लेकर अब यह खबर सामने आयी है कि वे जल्द अपने साथी और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने सीतापुर जेल जाएंगे। बता दें कि आजम खान फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं।

गुरूवार को शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अगर हमारे नेता (अखिलेश यादव) को यह लगता है कि मैं उनके साथ नहीं हूं तो वे मुझे तुरंत पार्टी से निकाल दें। दरअसल, एक दिन पहले ही अखिलेश यादव ने शिवपाल को लेकर कहा था कि वे अब विपक्षी दल के संपर्क में हैं। इस बयान के साथ ही शिवपाल यादव की आजम खान से प्रस्तावित मुलाकात की बात सामने आई। 

शिवपाल सिंह यादव और आजम खान की इस प्रस्तावित मुलाकात को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी की नजरें भी इस मुलाकात पर टिकी हुई है। हालांकि शिवपाल सिंह यादव ने अभी यह साफ नहीं किया वे कब और किस तिथि को आजम खान से मुलाकात करेंगे।

यह मुलाकात इसलिये अहम मानी जा रही है, क्योंकि हाल के दिनों में आजम खान और शिवपाल यादव के सपा संग रिश्तों में खटास की खबरें सामने आईं थी। इसके अलावा शिवपाल सिंह यादव के जल्द भाजपा में शामिल होने की खबरे सामने आई थी। इन सबके मद्देनजर यह मुलाकात यूपी की सियासत के लिये बहदन अहम मानी जा रही है।  

दूसरी तरफ शिवपाल सिंह यादव को लेकर सपा का झगड़ा सिर्फ उसका अंदरूनी मामला नहीं रह गया है। देश की सभी पार्टियों की नजर सपा के इस झगड़े पर है, क्योंकि सपा में टूट होने पर उसके आधार पर बाकी पार्टियों की रणनीति भी बनेगी।










संबंधित समाचार