UP Election: लखनऊ में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच सपा ऑफिस में सीटों के बंटवारे पर बैठक, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी चीफ जयंत के बीच यूपी चुनाव के लिये गठबंधन हो चुका है। अब दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा होना है। दोनों नेताओं के बीच इस समय लखनऊ में बैठक चल रही है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये ताजा अपडेट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये अखिलेश यादव की समाजावदी पार्टी और जयंत चौधरी की आरएलडी के बीच बहुत पहले ही गठबंधन का ऐलान हो चुका है। लेकिन यूपी चुनाव के लिये दोनों पार्टियों के बीच अभी भी सीटों का बंटवारा होना बाकी है। माना जा रहा है कि अखिलेश और जयंत आज सीटों के बंटवारे पर अंतिम बात कर सकते हैं। दोनों नेताओं के बीच इस समय सपा पार्टी कार्यालय में बातचीत हो रही है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अबसे थोड़ी देर पहले ही पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं, जहां पहले से ही आरएलडी चीफ जयंत चौधरी उनका इंतजार कर रहे थे। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक पहले से ही तय थी। दोनों नेताओ के बीच इस बैठक में आज यूपी चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर रायशुमारी के साथ अंतिम फार्मुला निकाला जा सकता है।

बता दें कि अखिलेश यादव की पार्टी आरएलडी के जयंत चौधरी के अलावा ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के साथ भी गठबंधन कर चुके हैं। इसके अलावा सपा ने अन्य कुछ छोटे दलों के साथ भी गठबंधन का ऐलान किया है। लेकिन किसी भी दल के साथ अभी यह तय नहीं हो सका है कि कौन कितनी सीटों पर कहां से चुनाव लड़ेगा।

माना जा रहा है कि अखिलेश और जयंत के बीच यूपी चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर लेकर आज अंतिम बातचीत हो सकती है। सपा-आरएलडी के बीच बातचीत की अंतिम जानकारी इस बैठक के खत्म होने के बाद ही सामने आ सकती है।










संबंधित समाचार