Winter Vacations in UP: यूपी में कल से शीतकालीन अवकाश की घोषणा, जानिये कब खुलेंगे स्कूल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में कल यानि 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये कब खुलेंगे यूपी के स्कूल

यूपी में के स्कूलों में कल से शीतकालीन अवकाश
यूपी में के स्कूलों में कल से शीतकालीन अवकाश


लखनऊ: ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के साथ ही उत्तर प्रदेश के स्कूलों में कल से शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। यूपी में कल यानि 31 दिसंबर से सभी प्राइमरी स्कूल, उच्च प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल बंद रहेंगे।

यूपी सरकार की घोषणा के मुताबिक राज्य के स्कूलों में 14 जनवरी 2022 यानि मकर संक्राति तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। 15 जनवरी से यूपी में प्राइमरी स्कूलों, उच्च प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल को फिर से खोल दिया जायेगा।

यूपी बोर्ड के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, इस साल राज्य में कुल 113 दिन के स्कूल बंद रहेंगे जबकि पढ़ाई 237 दिन होगी। बोर्ड परीक्षाएं 15 दिनों के भीतर आयोजित कर ली जाएंगी। इसके अलावा गर्मी की छुट्टियों के लिए स्‍कूल 21 मई से 30 जून तक बंद किए जाएंगे। 

यहां बता दें कि देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का जोखिम तेजी से बढ़ता जा रहा है यदि कोरोना की स्थिति ठीकठाक रही तो 15 जनवरी से स्कूलों को खोला जायेगा। प्रतिकूल परिस्थितियों में सरकार ने स्कूलों में शीतकाली अवकाश को बढ़ा सकती है।










संबंधित समाचार