सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने महराजगंज जिले में दलित समाज को पार्टी से जोड़ने का जिम्मा निर्मेश मंगल को सौंपा

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी के वरिष्ठ नेता निर्मेश मंगल को महराजगंज जनपद में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 June 2023, 4:30 PM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने महराजगंज नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पलता मंगल के पति निर्मेश मंगल को जिले में पार्टी से जुड़ी एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सपा ने उन्हें जनपद के दलित समाज को बूथ स्तर पर पार्टी से जोड़ने का जिम्मा दिया है। 

निर्मेश मंगल महराजगंज जिले में बूथ स्तर पर कार्य करके दलित समाज के लोगों को बड़ी संख्या में सपा से जोड़ेंगे और पार्टी व संगठन को जमीनी स्तर पर और ज्यादा मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ के लखनऊ संवाददाता के मुताबिक सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में निर्मेश मंगल को इस संबंध में पार्टी का पत्र सौंपा। 

निर्मेश मंगल ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बड़ी संख्या में दलित समाज के लोगों को सपा से जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। 

साप नेता निर्मेश मंगल ने महराजगंज जनपद की इस बड़ी जिम्मेदारी को सौंपे जाने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, यूपी सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल और सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव के प्रति आभार जताया है। 

Published : 
  • 30 June 2023, 4:30 PM IST

Related News

No related posts found.