Bureaucracy: रिटायर्ड IPS अधिकारी भवेश कुमार सिंह होंगे UP के मुख्य सूचना आयुक्त, आये थे 68 आवेदन, इन नामों पर हुआ मंथन

लम्बे समय से खाली पड़े यूपी के मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर रिटायर्ड आइपीएस अफसर भवेश कुमार सिंह की तैनाती होने जा रही है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 February 2021, 12:07 PM IST
google-preferred

लखनऊ: लम्बे समय से खाली पड़े उत्तर प्रदेश मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर अब जल्द तैनाती होने जा रही ही। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से सेवानिवृत्त अधिकारी भवेश कुमार सिंह अब यूपी के अगले मुख्य सूचना आयुक्त होंगे। सीएम योगी की अध्यक्षता में आयोजित तीन सदस्यीय समिति की बैठक में भवेश कुमार सिंह के नाम पर सहमति बन गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति का मामला काफी लंबे अरसे से लटका हुआ था। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित तीन सदस्यीय समिति की बैठक में रिटायर्ड आईपीएस भवेश कुमार सिंह के नाम पर सहमति जता दी गई। 

मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में भवेश कुमार सिंह के नाम पर समिति की सिफारिश से संबंधित फाइल को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी के लिए राजभवन भेज दी गई है। राज्यपाल की औपचारिक मंजूरी के बाद भवेश कुमार सिंह इस पद को संभालेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए सरकार को कुल 68 आवेदन आए थे। इनमें से 5 आवेदन अपूर्ण होने के कारण रिजेक्ट कर दिए गए। समिति ने जिन सात नामों पर विचार किया, उनमें न्यायपालिका, भारतीय प्रशासनिक सेवा व भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी तथा आरटीआइ एक्टिविस्ट आदि शामिल थे। 

समिति ने भवेश कुमार सिंह, अनिल कुमार, राजस्व परिषद अध्यक्ष आइएएस अधिकारी दीपक त्रिवेदी और वर्तमान में सूचना आयुक्त राजीव कपूर, दुष्यंत कुमार, ताहिर हसन नकवी, अशोक कुमार शुक्ला के नामों पर मंथन किया और आखिरकार भवेश कुमार सिंह के नाम पर सहमति बनी।  
 

Published : 
  • 3 February 2021, 12:07 PM IST

Advertisement
Advertisement