लखनऊ: दिन दहाड़े रियल स्‍टेट कारोबारी को मारी गोली, फिर गैंगवार की आहट

आज UP की राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रियल एस्टेट कारोबारी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कारोबारी को पुलिस ट्रामा सेंटर लेकर गई जहां गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2019, 3:46 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी में कानून व्‍यवस्‍था पर यूं ही नहीं प्रश्‍नचिह्न लगने शुरु हुए हैं। जिस तरह से लगातार दिनदहाड़े घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है वैसे में सवाल उठना लाजमी है। आज लखनऊ में गोसाईगंज इलाके में एक रियल स्‍टेट के कारोबारी पर दिनदहाड़े गोली मारी गई। घायल का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। 

घायल हो अस्‍पताल ले जाती पुलिस। 

शनिवार को UP की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी सुनील सिंह को बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घायल कारोबारी को पुलिस ट्रामा सेंटर ले गई। जहां घायल का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

मामले की जानकारी होने पर लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी और एडीजी राजीव कृष्ण भी घायल कारोबारी को देखने पहुंचे। साथ ही घटनास्‍थल का भी मुआयना किया। पुलिस ने दावा किया है कि जल्‍द ही फायरिंग करने वाले बदमाशों की पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: BJP नेता पर फायरिंग मामले में Police ने आधा दर्जन लड़कों को उठाया, मचा हड़कंप

हालांकि दिनदहाड़े घटी इस घटना से यूपी की बदहाल कानून व्यवस्था की पोल जरूर खुलती नजर आ रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों हजरतगंज चौराहे पर भी एक व्यक्ति को गोली मार दी गई थी।