लखनऊ: राम मनोहर लोहिया अस्पताल के विलय के खिलाफ कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

सरकार द्वारा डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल का राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में विलय करने के आदेश के खिलाफ अस्पताल कर्मचारियों में भारी रोष है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 June 2018, 4:27 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राम मनोहर लोहिया अस्पताल का राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में विलय के आदेश से अस्पताल के कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। बुधवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल परिसर में अस्पताल के कर्मचारी समेत कई सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन कर यूपी सरकार से विलय के फैसले को रद्द करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: आतंकी संगठन ने दी देश के तीन राज्यों के रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, यूपी में हाई अलर्ट

 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में काम करने वाली सीनियर नर्स मंजू सिंह ने बताया कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल का राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में विलय से दूर दराज से आकर यहां इलाज कराने वाले मरीजों को काफी मुसीबतें झेलनी पड़ेगी। अभी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ओपीडी में 1 रुपये का पर्चा बनता है, जिससे गरीब से गरीब मरीज अपना इलाज करा पाता है। लेकिन विलय के बाद 250 रूपये में पर्चा बनेगा, जिससे दूर-दराज से आने वाले गरीब और बेसहारा मरीजों को काफी मुश्किलें होंगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: PCS मुख्य परीक्षा की तिथि बढाने को लेकर परीक्षार्थियों का प्रदर्शन, आयोग पर धांधली का आरोप

सामाजिक संगठनों ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है और उनका कहना है कि अगर सरकार ने अपने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो वह कोर्ट जाकर सरकार के इस फैसले को रद्द कराने की मांग करेंगे।

Published : 

No related posts found.