Vikas Dubey Case: गैंगस्टर विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश के खिलाफ पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित बिकरू कांड के मास्टरमाइंड और मुठभेड़ में मारे गये गैंगस्टर विकास दुबे के भाई के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: देश को हिलाकर रख देने वाले उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित बिकरू कांड के मास्टरमाइंड और मुठभेड़ में मारे गये गैंगस्टर विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश के खिलाफी लखनऊ की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर विकास दुबे का भाई दीप प्रकाश कानपुर में हुए बिकरु कांड के बाद से फरार चल रहा है और पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित है। 

कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में आठ पुलिस कर्मियों के हत्याकांड के मास्टरमाइंड व शातिर गैंगस्टर विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश के लखनऊ स्थित मकान की कृष्णा नगर पुलिस ने शुक्रवार को कुर्की कर दी। लखनऊ पुलिस ने कुछ दिन पहले ही आरोपित दीप प्रकाश के कृष्णा नगर स्थित मकान पर 82 की नोटिस चस्पा की थी। इसके बावजूद भी दीप प्रकाश हाजिर नहीं हुआ, जिसके बाद शुक्रवार को  पुलिस द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई।

गैंगस्टर विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है। बिकरु कांड के बाद से फरार दीप प्रकाश पर लखनऊ के कृष्णानगर कोतवाली में दो मुकदमे भी दर्ज हैं। यूपी पुलिस द्वारा आरोपित की लंबे समय से तलाश की जा रही है लेकिन वह अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है, जिसके बाद कोर्ट से अनुमति लेकर पुलिस ने उसकी संपत्ति कुर्क कर दी है।

आरोपित दीप प्रकाश के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर कार हड़पने की एक एफआइआर भी दर्ज थी। एसआइटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में भी दीप प्रकाश पर जालसाजी समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज करने की संस्तुति की थी, जिसके बाद 24 नवंबर को उसके खिलाफ एक और मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

देश के चर्चित बिकरू कांड समेत कई तरह के संगीन मामलों में वांछित आरोपित की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही है। कई नोटिस जारी करने के बाद भी आरोपी के सामने न आने के बाद पुलिस ने उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की।  










संबंधित समाचार