यूपी पुलिस के शिंकजे में फंसती जा रही ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, मुंबई पहुंचकर थमाया नोटिस, जानिये करोड़ों की ठगी का यह मामला

वेलनेस सेंटर से जुड़े धोखाधड़ी और ठगी के मामले में लखनऊ पुलिस ने मुंबई पहुंचकर शिल्पा शेट्टी को नोटिस देते हुए 3 दिन में जवाब मांगा है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर क्या है यह मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 August 2021, 10:42 AM IST
google-preferred

लखनऊ: वेलनेस सेंटर मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर यूपी पुलिस का शिकंजा सकता जा रहा है। पोर्नोग्रॉफी केस में पति की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी अब नई परेशानी में घिरती जा रहीं है। करोड़ों की ठगी के मामले में शिल्पा शेट्टी से पूछताछ के लिए लखनऊ पुलिस इन दिनों मुंबई में है। लेकिन जब पुलिस पूछताछ के लिए शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची तो वह वहां मौजूद ही नहीं थीं। जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने शिल्पा के मैनेजर को एक नोटिस थमा दिया। नोटिस के जबाव के लिये शिल्पा शेट्टी को तीन दिन का वक्त दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक ठगी के एक मामले में लखनऊ में शिल्पा शेट्टी के खिसाळ दर्ज एफआईआर के बाद BBD चौकी इंचार्ज अजय शुक्ल ऐक्ट्रेस से पूछताछ के लिए मुंबई पहुंचे थे। लेकिन शिल्पा शेट्टी के नहीं मिलने की वजह से उनके मैनेजर को नोटिस दे दिया गया है। इसके साथ ही तीन दिन में उनसे जवाब तलब किया गया है। इसके साथ ही मैनेजर किरण बाबा से भी पुलिस पूछताछ करेगी। उसे भी नेटिस दिया गया है। 

दरअसल लखनऊ की रहने वाली ज्योत्सना चौहान ने ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ एक FIR दर्ज कराई थी। ज्योत्सना का दावा है कि अयोसिस वोलनेस सेंटर के नाम पर दोनों ने मिलकर उसने एक करोड़ 69 लाख की ठगी की। इस मामले में उन्होंने शिल्पा की कंपनी के मैनेजर किरण बाबा, पून झा, विनय भसीन और अनामिका चतुर्वेदी को भी आरोपी बनाया था। ज्योत्सान ने अपनी FIR 19 जून 2020 को लखनऊ के विभूतिखंड थाने में दर्ज कराई थी। 

No related posts found.