लखनऊ: वैभव तिवारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी के इकलौते बेटे वैभव तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए इस मामले से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Updated : 20 December 2017, 11:57 AM IST
google-preferred

लखनऊ: हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी के इकलौते बेटे वैभव तिवारी हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सूरज और विक्रम है। 

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी आत्मसमर्पण करने के लिए कोर्ट आये थे। इस बात से वाकिफ पुलिस ने कोर्ट के आसपास पहले से अपना जाल बिछा रखा था। सूरज और विक्रम के कोर्ट के पास पहुंचते ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। 

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया आरोपियों को हजरतगंज कोतवाली लाया गया है, जहां आरोपोयों की पूछताछ की जा रही है। बता दें कि 16-17 दिसंबर की रात को वैभव तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। गोली लगने से वैभव तिवारी की मौके पर ही मौते हो गयी थी।
 

Published : 
  • 20 December 2017, 11:57 AM IST

Related News

No related posts found.