लखनऊ: सिपाही ने जान पर खेलकर पकड़ा बदमाश, एसएसपी करेंगे सम्मानित

डीएन संवाददाता

लखनऊ पुलिस के जाबांज सिपाही रामनरेश यादव ने अपनी जान पर खेलकर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस बहादुरी के चलते लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने उन्हें सम्मानित करने का ऐलान किया है।



लखनऊ: अपराधियों को पकड़ने का जज्बा हो तो रामनरेश यादव जैसा। लखनऊ पुलिस के जावांज सिपाही रामनरेश यादव ने अपनी जान पर खेलकर एक बदमाश को गिरफ्तार किया। रामनरेश की बहादुरी की यह कहानी पूरे पुलिस महकमे के लिये प्रेरित करने वाली है। लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने भी रामनरेश की इस बहादुरी को सराहा है और उन्हें इसके लिये सम्मानित करने का ऐलान किया है।  

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि रविवार देर रात जानकीपुरम थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों ने 2 संदिग्धों को गैस के सिलेंडर के साथ भागते देखा। पुलिस कर्मियों ने रोककर उनसे पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान दो बदमाशों में से एक बदमाश ने कांस्टेबल रामनरेश यादव को जोर का धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और दूसरे बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। 

जमीन पर घायल होकर गिरे पुलिसकर्मी राम नरेश यादव ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए बदमाश के पैर पर फायरिंग की। गोली लगने से वह बदमाश जमीन पर गिर गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि दूसरा बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश का नाम सफीक खान है। बदमाश के पास से पुलिस को एक अवैध तमंचा, 315 बोर के जिंदा कारतूस और भारत गैस का एक सिलेंडर मिला है। गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम अरविंद रावत है जो लखनऊ का ही रहने वाला है।

पुलिस ने थाना जानकीपुरम में गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ मुकदमा संख्या 470/ 17, धारा 457,380,307,411 आईपीसी के दर्ज कर लिया है। 
 










संबंधित समाचार