

राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने पेंटिंग का काम करने वाले शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं आरोपी बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।
राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने पेंटिंग का काम करने वाले शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं आरोपी बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या किये जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी तब हुई जब लोगों ने खून से लथपथ हालत में युवक को सड़क के पास गड्ढे में देखा। इस पर स्थानीय लोगों ने फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: रिक्शा चालक के साथ सरेआम पुलिस की दबंगई और गुंडई देख हुए सब हैरान
घटना ने खोली इलाके में पुलिस गश्ती की पोल
घटना जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान दीपक कुमार ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। हालांकि घटना के बाद सआदतगंज पुलिस ने मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनका नाम सलमान और विक्की बताया जा रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी पश्चिम विकास त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में कुछ लोग जेल जा चुके हैं। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। उनमें से एक आरोपी ने पेंटर कलीम को मिलने के लिए बुलाया, जहां पर घटना को अंजाम दिया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर घटना के कारणों की जानकारी लेने में जुटी है।
No related posts found.