लखनऊ: रिक्शा चालक के साथ सरेआम पुलिस की दबंगई और गुंडई देख हुए सब हैरान

हजरतगंज चौराहे पर पर पुलिस की सरेआम दबंगई और गुंडई देखकर वहां आते-जाते सभी लोग हैरान रह गये। एक गरीब रिक्शा चालक के साथ पुलिस जो बेरहम बर्ताव किया, वह दंग कर देने वाला है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 June 2018, 2:28 PM IST
google-preferred

लखनऊ: हजरतगंज चौराहे पर पुलिस की एक शर्मसार करने वाली हरकत सामने आयी है। दबंग पुलिस ने गरीब रिक्शा चालक को सरेराह नंगा कर जमकर पीटा। हजरतगंज चौराहे पर तैनात टीएसआई अजय सिंह की दबंगई व गुंड़ई देखकर सभी लोग हैरान रह गये। टीएसआई ने पहले तो रिक्शा चालक की जमकर पिटाई की और उसके बाद रिक्शा के तीनों पहिया की निकाल दी हवा। 

 

 

रिक्शा चालक की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह थका-हारा एक पर्सनल लग्जरी जीप के आगे रिक्शा खड़ा करके सो रहा था। इतनी सी बात को लेकर पुलिस वाले ने रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी। रिक्शा चालक को नंगा करके और उसके बाल पकड़कर पुलिस वाले ने उसकी जमकर धुनाई की।
 

Published : 

No related posts found.