

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान के साथ कदमताल मिलाने के संकल्प के साथ लखनऊ नगर निगम ने पेपरलैस प्रणाली को अपनाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिये हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान के साथ कदमताल मिलाने के संकल्प के साथ लखनऊ नगर निगम ने पेपरलैस प्रणाली को अपनाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिये हैं।
नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को सोशल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘कू’ के जरिये यह जानकारी साझा की है जिसके अनुसार जल्द ही नगर निगम पेपरलेस हो जाएगा, यानी अधिकारियों के आदेश निर्देश डिजिटली जारी होंगे, साथ ही साथ फाइलें भी डिजिटल हो जाएँगी और सिविल कार्यों के एस्टीमेट भी डिजिटल बनेंगे। नगर आयुक्त ने इसके लिए प्रयास शुरू किया है। (यूनिवार्ता)