यूपी विधान सभा का मानसून सत्र शुरू, पक्ष-विपक्ष ने दिवंगत अटल जी को दी श्रद्धांजलि

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र गुरूवार से शुरू हो गया। सत्र शुरू होने से पहले दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गयी। सदन में सभी सदस्य अटल जी की याद में अपने-अपने विचार रखेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू की गयी। सदन के सभी सदस्य अटल को श्रद्धांजलि देने के साथ उन्हें याद कर रहे है। अटल जी को श्रद्धांजलि देने के बाद आज सदन की कार्यवाही स्थागित कर दी जाएगी। 

विधानसभा के मानसून सत्र में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर रखे गए शोक प्रस्ताव में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश ने अपना महान सपूत खो दिया है। सदन में रखे प्रस्ताव में जहां विपक्षी दलों ने भी अपनी राय रखी वहीं सभी ने एक सुर में सभी ने कहा कि अटल जी किसी पार्टी के नहीं बल्कि वह पूरे देश के नेता थे।

सीएम योगी ने कहा कि अटल जी ने विश्व पटल पर हिंदी को एक मुकाम दिया। अटल जी ने देश हित में कई निर्णय लिए, जिससे देश को काफी फायदा पहुंचा। सपा और बसपा ने भी शोक प्रस्ताव के जरिए अटल जी के कार्यों का बखान किया। अन्य क्षेत्रीय दलों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री की उपल्बधियों का गुणगान किया। 

लाल जी टंडन ने कहा कि अटल जी का निधन देश के लिए बड़ी क्षति है। शोक प्रस्ताव में अटल जी को श्रृद्धांजलि देने के बाद विधानसभा स्थगित कर दी गई है।

विधानसभा का मानसून सत्र 23 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान सदन में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। विपक्ष विधानसभा सत्र के दौरान सत्तापक्ष को घेरने का तैयारी में है। प्रदेश में बढ़ती हिंसा व अपराधिक घटनाओं के मुद्दे पर विपक्ष हंगामा कर सकता है। 
 










संबंधित समाचार