लखनऊ: ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर डीआरएम संग भाजपा सांसदों की बैठक

डीएन ब्यूरो

राजधानी लखनऊ के पूर्वोत्तर रेलवे सभागार में रेलवे की तकनीकी समस्याओं और रेल यात्रियों को होने वाली दिक्कतों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में डीआरएम संग भाजपा सांसद भी मौजूद रहे।



लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पूर्वोत्तर रेलवे सभागार में रेलवे की तकनीकी समस्याओं और रेल यात्रियों को होने वाली दिक्कतों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में डीआरएम संग भाजपा सांसद भी मौजूद रहे।

इस दौरान भाजपा सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में रेलवे ट्रैकों के दोहरीकरण, प्लेटफार्म निर्माण समेत कई हाई स्पीड ट्रेनों के ठहराव और यात्रियों को होने वाली दिक्कतों के बारे में पूर्वोत्तर रेलवे डीआरएम को बताया।

मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद कौशल किशोर ने बताया कि रेलवे को दुनिया की बेहतरीन रेल सेवाओं में से एक बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। लेकिन कई दूरदराज के इलाके ऐसे भी हैं, जहां रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण और प्लेटफार्म निर्माण का काम होना बाकी रह गया है।

इन्हीं मुद्दों को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे डीआरएम के साथ भाजपा सांसदों की बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में सभी सांसद ने अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशनों और यात्रियों की दिक्कतों के बारे में डीआरएम से बात की और विश्वास दिलाया कि जल्द ही इन व्यवहारिक दिक्कतों को दूर कर रेलवे को आम आदमी की सोच के अनुरूप बनाया जाएगा।










संबंधित समाचार