लखनऊ: वित्तमंत्री अग्रवाल ने जिला योजना कमेटी की बैठक में मांगा सभी विभागों का लेखा-जोखा

डीएन संवाददाता

राजधानी के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना कमेटी की बैठक में सभी विभागों के बजट को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये। पूरी खबर..



लखनऊ: कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई। इस बैठक में सभी 42 विभागों के प्रतिनिधि अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सभी विभागों के आय- व्यय पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान जिन विभागों को अधिक बजट की जरूरत है, उसको लेकर भी समीक्षा की गई। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: मदरसे में भी होगा झंडारोहण और राष्‍ट्रगान, UP के मंत्री मोहसिन रजा ने बताया अच्‍छा कदम

बैठक को लेकर जानकारी देते हुए डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिला योजना कमेटी की बैठक में सांसद, विधायक, नगर निगम के पार्षद सभी मेंबर होते हैं और पर्यटन और पेयजल के लिए अधिक धनराशि की जरूरत महसूस की जा रही है। जबकि कुछ विभागों के पास एक्सेस बजट है। इन सभी बिंदुओं की पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी और इसी आधार पर शासन की ओर से बजट रिलीज किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

वहीं लखनऊ में गंदगी की समस्या पर डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि लखनऊ में दूसरे जिलों से बड़ी तादाद में लोग आते हैं और अस्थाई तौर पर रहते भी हैं। ऐसे में उन लोगों के लिए शौचालय आदि की व्यवस्था करने की कोशिश की जा रही है।










संबंधित समाचार