Bureaucracy: यूपी में कई PCS अफसरों के तबादले, देखिये ट्रांसफर की पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में सोमवार को योगी सरकार ने कई पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिये। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में देखिये ट्रांसफर किये गये अफसरों की पूरी लिस्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 August 2021, 3:35 PM IST
google-preferred

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को राज्य में कई पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिये। ट्रांसफर किये गये अफसरों में कई अधिकारी लंबे समय तक एक ही जगह पर जमे हुए थे। इन तबादलों में गुरुप्रसाद को गोरखपुर का ACEO बनाया गया है। 

पीसीएस अफसर आजाद भगत सिंह प्रधान प्रबंधक उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ से ADM FR आजमगढ़ बनाये गये है।‌ 

PCS ललित सिंह SDM कासगंज से प्रधान प्रबंधक उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ बनाये गये।

PCS राम सिंह गौतम सचिव गोरखपुर विकास प्राधिकरण का तबादला ।

PCS राम सिंह गौतम संयुक्त प्रबंधन निदेशक UP सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड लखनऊ हुआ है।

उदय प्रताप सिंह सचिव विकास प्राधिकरण गोरखपुर बनाए गए। 

मिर्ज़ापुर के ADM FR बने शिव प्रताप शुक्ला । 

रधे श्याम सिंह अपर नगर आयुक्त गोरखपुर बनाए गए।