UP सरकार ने देर रात कई IAS अफसरों को किया इधर से उधर, महोबा के DM भी हटे, देखिये पूरी लिस्ट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य की ब्यूरोक्रेसी में अपने फेरबदल अभियान को जारी रखे हुए हैं। बीती रात राज्य के कई आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिये गये। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: यूपी सरकार पिछले कुछ दिनों से राज्य की ब्यूरोक्रेसी में सुधार के प्रयासों के तहत ट्रांसफर अभियान में जुटी हुई है। इसी के तहत बाती रात राज्य में 9 आइएएस अफसरों के फिर तबादले कर दिये गये। इन तबादलों में लखनऊ, कानपुर के मंडलायुक्त भी शामिल हैं।

महोबा जिले के तत्कालीन एसपी रहे मणिलाल पाटीदार को निलंबित किये जाने और उन पर केस दर्ज होने के बाद से ही महोबा के डीएम पर भी कारवाई की मांग की जा रही थी। महोबा के डीएम अवधेश तिवारी वर्तमान तौनाती से हटा दिये गये हैं। महोबा के डीएम रहे अवधेश तिवारी को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा मे विशेष सचिव बनाया गया है।

इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के सचिव रंजन कुमार को लखनऊ का नया मंडलायुक्त,जबकि परिवहन निगम के एमडी राजशेखर को कानपुर का नया मंडलायुक्त बनाया गया है। कानपुर के मंडलायुक्त सुधीर एम बोबड़े को राजस्व परिषद मे सदस्य न्यायिक के पद पर भेजा गया है।

इससे पहले प्रतीक्षारत चल रहे 8 आईएएस अफ़सरों को भी नई तैनाती दी गई है।

ट्रांसफर किये गये अधिकारियों की सूची और तैनाती:-

IAS अनिल धीगडा- विशेष सचिव APC

IAS जेपी सिंह- विशेष सचिव. PWD 

IAS अखिलेश तिवारी- विशेष सचिव, MSME

IAS ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी - विशेष सचिव, नियोजन 

IAS राजेश पाण्डे- विशेष सचिव, एपीसी 

IAS योगेश शुक्ला- विशेष सचिव, आबकारी 

IAS ओपी आर्य - सदस्य, राजस्व परिषद प्रयागराज 

IAS सी इंदुमती- निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग










संबंधित समाचार