Unlock UP: लॉकडाउन से मुक्त हुआ पूरा यूपी, अब सिर्फ वीकेंड और नाइट कर्फ्यू ही रहेगा लागू
उत्तर प्रदेश में कोरोना के कम होते मामलों के साथ ही राज्य के सभी जनपदों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। कोरोना संक्रमण के घटते ग्राफ को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने अब राज्य के सभी जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया है। कल तक राज्य में केवल तीन जनपदों में ही कोरोना कर्फ्यू था। अब यहां से भी कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया है।
राज्य के सभी 75 जिलों में अब 600 से कम कोरोना के सक्रिय केस हो गए हैं, जिसके बाद इन सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया है। अब राज्य में सिर्फ शाम सात बजे से सुबह सात बजे नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा। यह व्यवस्था नौ जून बुधवार से लागू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in UP: यूपी में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, इन गतिविधियों को मिलेगी छूट
राज्य के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू हटाये जाने के बाद अब सिर्फ वीकेंड और नाइट कर्फ्यू ही लागू रहेगा। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये कोरोना प्रोटोकॉल का अनिवार्य पालन जरूरी होगा।
यूपी सरकार ने अनलॉक की घोषणा करते समये कहा था कि राज्य क जिन जिलों में 600 से अधिक मामले द होंगे, उनको छोड़कर अन्य जिलों से कोरोना कर्फ्यू धीरे-धीरे हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। कोरोना के कम होते मामलों के साथ के जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटना शुरू हुआ था। कल तक केवल तीन शहरों में ही कोरोना कर्फ्यू रह गया था, आज यहां से भी कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें हटा दी गईं है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में कोरोना कर्फ्यू से छूट के दौरान नियमों के उल्लंघन की शिकायतें, CM योगी ने जतायी सख्त नाराजगी, कही ये बात