Lucknow: LDA ने ध्वस्त किया 3 मंजिला ड्रैगन मॉल, 4 दिनों तक चली कार्रवाई, जानिये क्यों गिरा कॉम्पलेक्स

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने चार दिन की कार्वाई के बाद आज आखिरकार लालबाग स्थित तीन मंजिला ड्रैगन मॉल को गिरा दिया गया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 December 2020, 12:49 PM IST
google-preferred

लखनऊ: अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने चार दिनों की कार्रवाई के बाद आज आखिरकार लालबाग स्थित तीन मंजिला ड्रैगन मॉल को गिरा दिया गया। यह मॉल आवासीय नक्शे पर गैरकानूनी तरीके से बना था। इस मॉल को ध्वस्त करने के लिये एलडीए ने 20 मजदूरों को लगाया था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस मॉल को आज पूरी तरह गिरा दिया गया।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 3 नवंबर को एक माह के लिए LDA की इस कार्रवाई करने रोक लगा दी थी। लेकिन अब कोर्ट द्वारा इसकी तय अवधि खत्म होने के बाद ध्वस्तीरण की यह कार्रवाई हुई है। ड्रैगन मॉल आवासीय नक्शे पर बना है। एक माह पहले LDA ने इसे सील कर दिया था।

एलडीए की सीलबंदी और ध्वस्तीकरण के खिलाफ मॉल के मालिक ने हाईकोर्ट की शरण ली थी औऱ कोर्ट ने एक माह के लिये इस पर रोक लगाई थी और कमिश्नर कोर्ट में लंबित प्रकरण को 1 महीने में निस्तारित करने का आदेश दिया था। लेकिन समय सीमा खत्म होने के बाद इस मॉल के खिलाफ कार्रवाई कर इसे ध्वस्त कर दिया गया।

इस मॉल को आवासीय नक्शा पास कराकर कामर्शियल कॉम्प्लेक्स पर बना लिया गया था।  पिछले चार दिनों से 20 मजदूर इस काम में लगे थे। मजदूरों ने मॉल के ज्वाइंट्स और बाहरी हिस्सों को तोड़कर पहले इसको कमजोर किया। JCB मशीन से मॉल के छोटे-छोटे हिस्से को गिराया गया। चौथे दिन गुरुवार सुबह हाइड्रोलिक JCB मशीन की मदद से पूरे मॉल को जमींदोज कर दिया गया। 

लालबाग गर्ल्स कॉलेज की जमीन पर बने ड्रैगन मॉल के अवैध निर्माण के खिलाफ साल 2017 से कार्रवाई चल रही है। तब भी इस मॉल को सील कर दिया गया था।