UP: सीएम योगी की निगरानी में यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का अंतिम ड्राई रन, जानिये जरूरी अपडेट

उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वैक्सीन का आखिरी ड्राई रन हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खु इशकीद निगरानी करेंगे। जानिये, इसको लेकर यूपी सरकार की तैयारियों के बारे में

Updated : 11 January 2021, 10:41 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वैक्सीन के आखिरी ड्राई रन होने जा रहा है। ड्राई रन की निगरानी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निगरानी कर रहे हैं। यूपी के सभी जनपदों में 1500 टीकाकरण केंद्र और 3000 बूथ बनाए गए हैं।

सीएम योगी खुद तीसरे व अंतिम पूर्वाभ्यास की निगरानी करेंगे और लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ और सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से वर्चुअल के माध्यम से जुड़ेंगे। 

गौरतलब है कि सरकार 16 जनवरी से टीकाकरण करने के ऐलान के साथ यह घोषणा भी कर चुकी है कि वैक्सीनेशन के पहले चरण में 30 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सबसे पहले देश के हेल्थकेयर वर्कर्स और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े एक करोड़ कर्मचारियों को टीकारकरण में शामिल किया जाएगा।

पहले चरण के टीकाकरण के दूसरे ग्रुप में फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल होंगें, जिसमें केंद्र और राज्यों की पुलिस, अर्धसैनिक बलों के जवान-अफसर, आपाताकालीन सेवाओं से जुड़े कर्मचारी और निगम कर्मचारियों समेत दो करोड़ लोग शामिल होंगे। तीसरे ग्रुप में 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले नागरिक और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को शामिल किया जायेगा।