Emergency Landing at Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर कोलकाता के लिये उड़ी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

लखनऊ से कोलकाता के लिये उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर एशिया की फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ में एयर एशिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
लखनऊ में एयर एशिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग


लखनऊ: लखनऊ से कोलकाता के लिये उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर एशिया की फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सेफ इमरजेंसी लैंडिंग के साथ ही एयर एशिया का विमान रविवार को किसी बड़े हादसे का शिकार होने से भी बाल-बाल बच गया। इसके साथ ही सभी ने राहत की सांस भी ली। विमान में कुल 180 लोग सवार थे।

जानकारी के अनुसार एयर एशिया की फ्लाइट संख्या I5-319 ने अपने तय समय 10 बजकर 50 मिनट पर कोलकाता के लिये उड़ान भरी ही थी। बताया जाता है कि उड़ाने भरने के कुछ ही समय बाद एक पक्षी अचानक विमान से टकरा गया, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। 

एयर लाइन प्रशासन पर भी लापरवाही बरतने के भी गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं। यात्रियों की शिकायत है कि कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। इस घटना के बाद यात्री डरे और सहमे हुए हैं। 

एयर एशिया की इस फ्लाइट (संख्या I5-319) में क्रू मेंबर सहित कुल 180 लोग सवार थे।










संबंधित समाचार