लखनऊ: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आग के कारणों के लिये जांच समिति गठित

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक DGP आनंद कुमार ने कहा कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आज सुबह हुई भीषण आगजनी के कारणों की जांच के लिये के लिए 5 सदस्यीय समिति गठित की गई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2018, 2:35 PM IST
google-preferred

लखनऊ: गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में आज सुबह हुई भीषण आगजनी के कारणों की जांच के लिये एक पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक DGP आनंद कुमार ने कहा कि यह समिति आग के वजहों का पता लगाकर शासन को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। 

कार्यवाहक डीजीपी आनंद कुमार ने कहा कि इस समिति में गोरखपुर को सीएफओ, एफएसओ समेत अन्य तीन अधिकारी शामिल है। यह समिति आग के कारणों का विश्लेषण करेगी और उसके बाद शासन को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ऑफिस में भीषण आग, मची अफरा-तफरी

गौरतलब है कि गोरखपुर के मशहूर बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में आज सुबह भीषण आगजनी की घटना सामने आयी थी। आग लगने से कॉलेज में अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि आग लगने की इस घटना में फिलहाल किसी भी तरह के जान-माल की नुकसान होने की खबर नहीं है लेकिन बड़ी संख्या में कॉलेज के रिकॉर्ड जलने की आशंका जतायी जा रही है। 

No related posts found.