UP BEd Course Fees: यूपी में बीएड कोर्स वाले सवा दो लाख छात्रों को सरकार से मिली यह बड़ी राहत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य में बीएड कोर्स कर रहे लगभग सवा दो लाख स्टूडेंट्स को कोरोना काल में बड़ी राहत देने की घोषणा की है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

उच्च शिक्षा विभाग से छात्रों को राहत की घोषणा (फाइल फोटो)
उच्च शिक्षा विभाग से छात्रों को राहत की घोषणा (फाइल फोटो)


लखनऊ: कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में बीएड कोर्स कर रहे लगभग दो लाख छात्रों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने महामारी के संकट से जूझ रहे अभिभावकों और छात्रों को राहत देते हुए दो वर्षीय बीएड कोर्स की कुल फीस में लगभग 14 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। यानि छात्रों के लिये बीएड कोर्स के दोनों वर्षों की कुल फीस का बोझ 14 फीसदी तक कम कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: फेरबदल से पहले बढ़ी धड़कनें, कई मंत्रियों के हुए यूपी में इस्तीफे, ये विधायक बनेंगे मंत्री

सरकार की इस ताजा घोषणा से राज्य में बीएड कोर्स कर रहे प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। बीएड स्टूडेंट्स को अब दो वर्षीय कोर्स की कुल फीस में 11,250 रुपये कम कर दिये गये हैं। इस घोषणा से लगभग सवा दो लाख छात्रों को लाभ मिलेगा। 

यह भी पढ़ें | UP सरकार बढ़ायेगी डायल-100 पुलिस का दायरा, ट्रेनों में भी इस तरह ले सकेंगे मदद आप

 बता दें कि राज्य में अभी प्राइवेट कॉलेजों में बीएड की प्रथम वर्ष की फीस 51,250 रुपये और द्वितीय वर्ष की फीस 30,000 रुपये थी। बीएड के दोनों वर्षों के लिये विद्यार्थियों को 81,250 रुपये शुल्क भरना होता था। अब उन्हें प्रथम वर्ष में 45,000 रुपये और दूसरे वर्ष में 25,000 रुपये शुल्क देना होगा। यानी 81,250 रुपये की फीस के स्थान पर अब यह फीस 70,000 रुपये होगी। 










संबंधित समाचार